👉 अब सामने आया आकाश का कथित सुसाइड नोट
इसमें हजीरा थाना पुलिस और जीजा शिवशंकर पाठक पर गंभीर आरोप दर्ज।
📌 सुसाइड नोट में लिखा -
"दीवान बोलता है – पाठक से पंगा लेगा तो जेल भेज दूंगा..."
आकाश ने लिखा कि जीजा शिवशंकर पाठक ने मकान हड़पने की साज़िश रची।
🔥 हजीरा थाना परिसर में खुद को आग लगाकर की थी खुदकुशी की कोशिश
🏥 इलाज के दौरान चार दिन बाद जयारोग्य अस्पताल में हुई आकाश की मौत
👨👩👧👦 पारिवारिक विवाद:
बहन-बहनोई से मकान विवाद को लेकर था आकाश तनाव में
पत्नी ने भी बहनोई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था
🚔 कानूनी कार्रवाई अपडेट:
जीजा शिवशंकर पाठक और उसके साथी छोटू सेंगर पर केस दर्ज
दोनों आरोपियों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
पुलिस ने कहा: सुसाइड नोट की जांच कर की जाएगी आगे की कार्रवाई
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 इंस्टाग्राम पेज: https://www.instagram.com/the.xposeexpress?igsh=cGRlNWl1ZG1taWlm
हम उजागर करते हैं वो सच्चाई, जो अक्सर दबा दी जाती है।
हम हैं — The Xpose Express