ग्वालियर, जुलाई 2025 –
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार की जनसुनवाई इस बार केवल शिकायतों तक सीमित नहीं रही।
ग्राम करीगवाँ में अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर पहुंचे युवक मिथुन और तहसीलदार कुलदीप दुबे के बीच जमकर बहस हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
तहसीलदार कुलदीप दुबे ने कथित तौर पर युवक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
👉 पूरी घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रशासन ने हालात संभालने की बजाय युवक मिथुन को हिरासत में ले लिया, जबकि वह पिछले एक साल से लगातार शिकायत कर रहा था।
🗂 शिकायत का बैकग्राउंड:
पहली शिकायत 14 मार्च 2023 को ग्राम करीगवाँ की अवैध कॉलोनी के खिलाफ की गई थी
हर जनसुनवाई में आवेदन देने के बावजूद केवल आश्वासन मिलता रहा
इस बार जब मिथुन ने ज़ोर से सवाल उठाए, तो उसे ज़मीन पर गिरा दिया गया
अब बड़ा सवाल यह है —
👉 क्या सरकारी अफसरों की मनमानी पर लगेगा ब्रेक?
👉 या फिर सिस्टम सवाल पूछने वालों को यूँ ही कुचलता रहेगा?
📽 वीडियो देखने और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे सोशल प्लेटफॉर्म्स से:
🔗 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/the.xposeexpress
📺 यूट्यूब: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जिसे दबाया जाता है।
हम हैं The Xpose Express।