ग्वालियर, 08 जुलाई –
राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर भारत में खौफ का पर्याय बन चुका कुख्यात इनामी बदमाश कौशल गुर्जर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। मंगलवार तड़के कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में कौशल को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी उदयवीर मौके से फरार हो गया।
➡️ पेट और हाथ में गोली लगने से घायल हुआ आरक्षक जैनेंद्र गुर्जर
इस मुठभेड़ में पुलिस आरक्षक जैनेंद्र गुर्जर भी बदमाश की गोली का शिकार हुआ है। उसे पेट और हाथ में गोली लगी है और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। वहीं जवाबी कार्रवाई में कौशल गुर्जर को भी दाएं पैर में गोली लगी, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
🔍 कौन है कौशल गुर्जर?
- राजस्थान के अजमेर पुलिस द्वारा ₹10,000 का इनामी
- दतिया, उज्जैन, पिछोर में लूट, डकैती और संगीन वारदातों में आरोपी
- पिछोर में हुई हालिया सनसनीखेज लूट में भी था शामिल
🕵️ कैसे हुआ ट्रेस?
सूत्रों के अनुसार, कौशल अपने साथी उदयवीर के साथ डबरा आया था, लेकिन पुलिस के सख्त घेरे को देख भाग निकला। इसके बाद वह फूलबाग क्षेत्र में अपनी बीमार बहन से मिलने गया, जहां से भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और कैंसर पहाड़िया में जाकर छिप गया।
मंगलवार सुबह पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और मुठभेड़ के बाद उसे दबोच लिया।
🔥 ऑपरेशन में शामिल टीमें:
- कंपू थाना
- डबरा थाना
- क्राइम ब्रांच
- पड़ाव थाना
- और अन्य थानों की फोर्स
📍 पुलिस अब फरार साथी उदयवीर की तलाश में जुटी है।
📢 IG और SP ने पुलिस टीम को इस साहसिक कार्रवाई के लिए सराहना दी है।
The Xpose Express
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं
– इस खबर पर नजर बनी हुई है, अपडेट जल्द...