ग्वालियर
मंगलवार, 1 जुलाई 2025 — समय: तकरीबन दोपहर 12:15 pm
मुख्य बातें
जनसुनवाई में सनसनी: ग्वालियर पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय परिसर में चल रही जनसुनवाई के दौरान दुष्कर्म पीड़िता युवती ने अचानक फिनायल पी लिया, मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
थाना माधौगंज पर आरोप: युवती का आरोप है कि माधौगंज थाना पुलिस ने उसकी शिकायत को लगातार नज़रअंदाज़ किया और कार्रवाई नहीं की।
अस्पताल में भर्ती: मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर युवती को जयारोग्य अस्पताल (JAH) पहुँचा दिया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
उच्च-स्तरीय जांच के आदेश: SP ग्वालियर ने घटना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी माधौगंज से तत्काल जवाब-तलब किया; प्रारम्भिक जांच के बाद दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई के संकेत।
---
घटनाक्रम विस्तार से
आज नियमित जनसुनवाई दिवस के दौरान लगभग 12 बजे एक 21-वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता अपनी शिकायत लेकर SP कार्यालय पहुँची। सूत्रों के अनुसार, युवती कई बार माधौगंज थाने का चक्कर लगा चुकी थी, लेकिन कथित तौर पर उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। निराश होकर उसने भीड़ के सामने जेब से फिनायल की बोतल निकालकर पी ली।
घटना के कुछ सेकंड के भीतर ही उपस्थित पुलिसकर्मियों व अन्य फरियादियों में हड़कम्प मच गया। कर्मचारियों ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों की मदद से युवती को बाहर लाकर पानी पिलाया और एम्बुलेंस बुलवाई। ड्यूटी डॉक्टरों का कहना है कि “समय रहते अस्पताल पहुँचा दिया गया, फिलहाल हालत स्थिर है पर 24 घंटे निगरानी ज़रूरी है।”
---
प्रशासन की प्रतिक्रिया
SP ग्वालियर धर्मवीर सिंह
“पुलिस पर भरोसा न टूटे, इसके लिए जीरो-टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। जांच दल गठित कर दिया गया है।”
महिला थाना प्रभारी को भी तलब कर पूछा गया कि पीड़िता ने महिला थाने से संपर्क किया या नहीं।
घटना के वीडियो व CCTV फुटेज सुरक्षित करने के निर्देश जारी।
---
अगला कदम
1. माधौगंज थाना स्टाफ से स्पष्टीकरण
2. दुष्कर्म मामले की FIR दर्ज होने की संभावना
3. पीड़िता के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे
4. 24 घंटे के भीतर प्राथमिक जांच रिपोर्ट SP को सौंपेगी टीम