ग्वालियर — गुरुवार को हिंदू महासभा ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम पार्टी के दौलतगंज स्थित कार्यालय पर चंद कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
हिंदू महासभा का आरोप है कि मुस्लिम लीग, कांग्रेस और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश का विभाजन कराया, जिसके चलते पाकिस्तान का निर्माण हुआ।
संस्था का कहना है कि यह दिन अखंड भारत प्रतिज्ञा दिवस के रूप में भी मनाया जाना चाहिए और लोगों से इस दिशा में आगे आने की अपील की गई।
गौरतलब है कि हिंदू महासभा पहले भी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे और दामोदर विनायक सावरकर को अपना आदर्श मानकर उनकी पूजा करती रही है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express

