📍 ग्वालियर
शनिचरा रोड स्थित संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।
25 जुलाई से केंद्र में भर्ती पंकज शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई शर्मा एक राष्ट्रीयकृत बैंक में फील्ड अफसर का काम देखता था लेकिन नशे के कारण उसे घर और कार्यस्थल पर परेशानी खड़ी करते कई बार देखा गया था।
परिजनों का आरोप है —
> “पंकज को रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी जान चली गई।”
घटना की पूरी टाइमलाइन
मंगलवार दोपहर पंकज कुछ साथियों के साथ केंद्र से फरार
घर लौटने के बाद रिश्तेदार के साथ घूमने निकला
मुरार के खुरैरी गांव से केंद्र के लोगों ने पकड़ा
आरोप: केंद्र ले जाकर जमकर मारपीट
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार
परिवार की मांग
नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
पंकज के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान पाए गए।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया —
> “डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
पंकज शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता था।
---
🔗 हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
📌 Facebook: facebook.com/thexposeexpress
📷 Instagram: instagram.com/thexposeexpress
परिजनों का आरोप है —
> “पंकज को रस्सियों से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी जान चली गई।”
घटना की पूरी टाइमलाइन
मंगलवार दोपहर पंकज कुछ साथियों के साथ केंद्र से फरार
घर लौटने के बाद रिश्तेदार के साथ घूमने निकला
मुरार के खुरैरी गांव से केंद्र के लोगों ने पकड़ा
आरोप: केंद्र ले जाकर जमकर मारपीट
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार
परिवार की मांग
नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
पंकज के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान पाए गए।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया —
> “डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
पंकज शादीशुदा था और एक बच्चे का पिता था।
---
🔗 हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
📌 Facebook: facebook.com/thexposeexpress
📷 Instagram: instagram.com/thexposeexpress