ग्वालियर —
एसटीएफ मुख्यालय के निर्देश पर ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है।
पिछले दिनों एसटीएफ ने कॉलेज के डीन डॉ. आरकेएस धाकड़ से संबंधित डॉक्टरों के दस्तावेज तलब किए थे, जिन्हें कॉलेज प्रबंधन ने एसटीएफ को सौंप दिया।
जांच में सामने आया है कि फर्जी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी हासिल की गई है। जिन डॉक्टरों पर आरोप है, उनमें —
एनाटॉमी विभाग के डॉ. दिनेश मांझी
पैथोलॉजी विभाग के डॉ. विनोद मांझी
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की डॉ. सीमा मांझी शामिल हैं।
---
दो दर्जन से ज्यादा लोग राडार पर
एसटीएफ के मुताबिक, मुख्यालय में दर्ज शिकायतों में स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा, रेवेन्यू सहित कई विभागों में फर्जी एससी-एसटी दस्तावेज़ के सहारे नौकरी करने वालों के नाम हैं। फिलहाल दो दर्जन से ज्यादा लोग जांच के दायरे में हैं, जिनमें ग्वालियर के भी कुछ लोग शामिल हैं।
---
जांच का दायरा बढ़ेगा
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है और आने वाले दिनों में जांच का दायरा और ज्यादा बढ़ सकता है।
एसटीएफ का साफ कहना है — "फर्जी दस्तावेज़ के सहारे सरकारी नौकरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।"
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress