ग्वालियर — केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के बमोरी विधानसभा में स्थित प्राचीन केदारनाथ मंदिर तक श्रद्धालुओं की पहुंच बहाल करने की मांग की है।
सिंधिया ने पत्र में बताया कि यह मंदिर धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से मंदिर तक जाने का मार्ग बंद है। मुख्य कारण मंदिर मार्ग में स्थित विशालकाय चट्टानों का गिरना है, जिसके चलते जीर्ण-शीर्ण सीढ़ियां जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं और हादसों का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने उल्लेख किया कि प्रशासन और GSI (जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) की रिपोर्ट के अनुसार, चट्टानों के हटने से मार्ग सुरक्षित हो सकता है। सिंधिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि SDRF और संबंधित विभागों की मदद से चट्टानों को सुरक्षित रूप से हटाया जाए और श्रद्धालुओं के लिए मंदिर मार्ग खोला जाए।
सिंधिया ने कहा कि इससे न केवल धार्मिक आस्था को सम्मान मिलेगा, बल्कि स्थानीय जनमानस को भी मंदिर परिसर में आसानी से पूजा-अर्चना का अवसर प्राप्त होगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express