दतिया।
कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची अनीता लोहिया। पति प्रमोद लोहिया, निवासी एट जिला जालौन, के साथ पहुंची महिला ने गंभीर आरोप लगाए।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले फेसबुक पर डाली गई एक पोस्ट से विवाद शुरू हुआ था। आवेदन देने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया था, लेकिन दो दिन तक इंतजार के बाद भी कार्रवाई न होने पर अनीता लोहिया सीधे थाने पहुंचीं।
अनीता लोहिया ने मांग की है कि उनकी फेसबुक आईडी हैक करने वाले और प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा की छवि धूमिल करने वाले शख्स के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए।
📌 पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो सच, जो बाकी छुपाते हैं — The Xpose Express