ग्वालियर — उपनगर ग्वालियर थाना क्षेत्र से गुरुवार को चार नाबालिग लड़कियां घर से भाग गईं। इनमें दो सगी बहनें और उनकी दो सहेलियां शामिल थीं। सभी की उम्र 14 से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, लड़कियां माता-पिता की डांट से आहत होकर घर से निकलीं और किसी ट्रेन में सवार होकर आगरा की ओर चली गईं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें लड़कियां ट्रेन में जाती दिखाई दीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनगर ग्वालियर पुलिस ने मुरैना, धौलपुर और आगरा की जीआरपी को अलर्ट किया। कार्रवाई के दौरान धौलपुर के पास ट्रेन से चारों को उतार लिया गया। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और बाद में उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress