शिवपुरी।
79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिवपुरी जिला आबकारी विभाग ने देशभक्ति के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हुए विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन विदेशी मदिरा भांडागार, शिवपुरी में नवागत जिला आबकारी अधिकारी श्री शुभम दांगोड़े के नेतृत्व में हुआ, जहां स्वयं श्री दांगोड़े ने अपने हाथों से 50 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर विदेशी मदिरा भांडागार प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज, राजेश धाकड़ समेत विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पौधों की सुरक्षा और देखभाल के लिए विभाग ने विशेष योजना बनाने की घोषणा की, ताकि लगाए गए पौधे न केवल जीवित रहें बल्कि आने वाले वर्षों में छांव और ऑक्सीजन का उपहार भी दे सकें।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिला आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान की यह पांचवीं कड़ी थी। जिला आबकारी अधिकारी श्री शुभम दांगोड़े ने कहा— "हम सिर्फ पौधे नहीं लगा रहे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवन का आधार तैयार कर रहे हैं। यह मुहिम भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी और हर कार्यक्रम के साथ हम संख्या और दायरा दोनों बढ़ाने का प्रयास करेंगे।"
आबकारी विभाग के इस अभियान का उद्देश्य जिले में हरित आवरण बढ़ाना, जलवायु परिवर्तन से निपटना और लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसर पर इस तरह का आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है, बल्कि हमें यह भी याद दिलाता है कि प्रकृति की स्वतंत्रता और सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।
🔗 हमसे जुड़ें:
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
📘 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress
🌿 हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express 🌿