ग्वालियर।
शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लाल कुंअर का पुरा इलाके में आधी रात के बाद गोलियों की गूंज से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार बदमाश तड़के विजय कुशवाह के घर पहुंचे और उनके बंद शटर व घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। खास बात यह रही कि पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
गोली सिर के पास से गुज़री
फरियादी महिला का आरोप है कि फायरिंग के दौरान एक गोली उनके रिश्तेदार के सिर के पास से निकल गई। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी।
पुराना विवाद बना वजह
जानकारी के मुताबिक, विजय कुशवाह और रामबाबू कुशवाह के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है।
2 महीने पहले रामबाबू और उसके बेटे पियूष, रोहित व महिला लता देवी ने विजय कुशवाह और उनके दोस्त पर पथराव कर हमला किया था, जिसमें दोनों घायल हुए थे।
रक्षाबंधन के दिन भी उन पर हमला किया गया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि दो बार थाने में आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
जनकगंज थाने में शिकायत लेकर पहुंची महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को राजनीतिक दबाव में बचा रही है। बताया गया कि रामबाबू कुशवाह एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है, जिसके चलते पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बच रही है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई – पुलिस
वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, इलाके में फायरिंग की इस वारदात से विजय कुशवाह और उनका परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है।