Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

ग्वालियर में सरकारी गेहूं घोटाला: 435 क्विंटल निजी गोदाम से बरामद, गोदाम और मालिक का नाम गुप्त

ग्वालियर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर! सरकारी अनाज के नाम पर हुआ घोटाला… और खुला है इतना बड़ा खेल कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे।


मुख्य कहानी:

👉 ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर 6 पर बने एक निजी गोदाम से 435 क्विंटल यानी 860 बोरी सरकारी गेहूं बरामद।

👉 यह वही गेहूं है जो 26 जून को रायसेन से ग्वालियर के नागरिक आपूर्ति वेयरहाउस के लिए भेजा गया था, लेकिन तीन महीने बाद भी सरकारी गोदाम तक नहीं पहुंचा।


👉 सवाल सीधा है – आखिर तीन महीने तक 11 लाख का गेहूं कहां रुका?


जरा सोचिए… करोड़ों गरीबों का पेट भरने वाला पीडीएस का राशन, अफसरों और दलालों की मिलीभगत में निजी गोदामों में दबा कर रखा जा रहा है।


लेकिन बड़ी बात: अधिकारियों ने गोदाम और उसके मालिक का नाम नहीं बताया, जिससे शक और गहराता है।


कलेक्टर की टीम ने छापा मारकर गेहूं जब्त कर लिया है और अब कड़ी कार्रवाई की बातें हो रही हैं।

लेकिन बड़ा सवाल – क्या सिर्फ छोटी मछलियां फंसेंगी या असली मगरमच्छ भी बेनकाब होंगे?


⚡ यह बरामदगी साफ बताती है कि ग्वालियर में राशन की लूट और बंदरबांट का गंदा खेल धड़ल्ले से चल रहा है।



🔗 फेसबुक पेज फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress

📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress

📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress


🔥 हम खोलते हैं वो राज़… जिन्हें बाकी छुपा जाते हैं। हम हैं The Xpose Express!

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |