ग्वालियर।
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के बाहर बुधवार दोपहर वकीलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। आंदोलनकारी वकील उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।
वकीलों ने कलेक्टर को अपना मांग पत्र सौंपने के लिए दोपहर 2 बजे तक का समय दिया था, लेकिन कलेक्टर के मौके पर नहीं पहुंचने पर वे सड़क पर बैठ गए और आवागमन रोक दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस का पुतला जलाया गया और नारेबाजी की गई।
आंदोलन की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और वकीलों से ज्ञापन लिया। वकीलों ने चेतावनी दी कि जब तक मुकदमे वापस नहीं लिए जाते, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
---
🔗 हमसे जुड़े रहें:
📸 Instagram: instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
📘 Facebook: facebook.com/thexposeexpress
✨ हम वो दिखाते हैं जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express

