ग्वालियर । शहर के पुरानी छावनी इलाके के निरावली गांव में स्थित प्राचीन मंदिर पर कथित बाबा शिवराम उर्फ टाट वाले बाबा द्वारा न केवल मंदिर की जमीन पर कब्जा किया गया है, बल्कि उनकी गतिविधियां भी ग्रामीणों के अनुसार बेहद संदिग्ध हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बाबा पर शराब, गांजा और स्मैक की तस्करी के मामले भी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा की आपराधिक प्रवृत्ति है और वह महिलाओं के सामने नंगा होने तक की हरकतें करता है। इस वजह से महिलाएं मंदिर जाना छोड़ चुकी हैं।
बता दें कि बाबा के खिलाफ नूराबाद थाने में 2019 में एक युवक के साथ अप्राकृतिक दुष्कृत्य का मामला दर्ज है।
ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हाथों में तख्तियां लेकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ग्रामीणों को मामले की पूरी जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।

