Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

राजसी अंदाज़ में दिखेगा महाराजा अग्रसेन का दरबार, ग्वालियर में लगेगा भव्य मेला

ग्वालियर। अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य अग्रसेन मेला 2025 का आयोजन 27 और 28 सितंबर को रंगमहल गार्डन में होगा।


मेले का शुभारंभ 27 सितंबर को दोपहर 1 बजे संयुक्त जिलाधीश जूही गर्ग एवं जीएसटी की संयुक्त आयुक्त मिक्की अग्रवाल करेंगे। वहीं 28 सितंबर को समापन समारोह में मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर विधायक प्रदीप अग्रवाल और डॉ. सतीश सिंह सिकरवार विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

महासभा अध्यक्ष सुरेश बंसल और महामंत्री रवि कुमार गर्ग ने पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मेले का शुभारंभ कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पूजा-अर्चना से होगा।

पहले दिन महिला एवं बच्चों की आकर्षक प्रतियोगिताएं होंगी, साथ ही शाम को गरबा-डांडिया की रंगारंग प्रस्तुति होगी। विजेताओं को पुरस्कार वितरण का दायित्व महापौर डॉ. शोभा सिकरवार निभाएंगी।

मेले के प्रमुख आकर्षण:

  • राज राजेश्वरी कैला मैया एवं गणेश जी का भव्य दरबार और छप्पन भोग
  • महाराज अग्रसेन जी का सजीव दरबार एवं घोड़ों पर सवार 18 राजकुमार
  • महिला एवं युवतियों द्वारा गरबा-डांडिया
  • “श्री जी अग्र क्वीन कुकिंग शो” मास्टर शेफ की तर्ज पर
  • महिलाओं और बच्चों की सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं
  • सभी आयु वर्ग के लिए खेल एवं मनोरंजन
  • अन्नू कपूर की अंताक्षरी की तर्ज पर संगीतमय अंताक्षरी
  • अग्र बंधु विभूतियों और मेधावी छात्रों का सम्मान
  • विभिन्न आकर्षक स्टॉल और लकी ड्रॉ

पत्रकारवार्ता में कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल, मेला संयोजक शैलेश जैन, जगदीश मित्तल, आशीष जैन, मनोज अग्रवाल बाबा, ज्योति गुप्ता, पूजा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल कुक्कू, मोहन गर्ग, दीपक जैन, सतीश गोयल, मीडिया प्रभारी ज्योति अग्रवाल, प्रतियोगिता संयोजक रेखा अग्रवाल, कीर्ति गर्ग, मीनाक्षी गोयल, गरबा संयोजक दीप्ति सरावगी, ललित बंसल, मोनिका बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress

हम वो दिखाते हैं जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |