ग्वालियर। दीपावली की तैयारियों के बीच शहर में आतिशबाजी मेले की हलचल भी शुरू हो गई है। मेला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी 25 दिवसीय आतिशबाजी मेला आयोजित किया जाएगा।
इसके लिए आतिशबाजी फुटकर विक्रेता संघ का गठन किया गया है। संघ में कौशल बाजपेयी को अध्यक्ष, संजय मित्तल को उपाध्यक्ष, हरीश दीवान एडवोकेट को सचिव और पंकज जायसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
संघ के सचिव हरीश दीवान ने बताया कि मेले में 360 दुकानें लगाई जाएंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम रहेंगे, ताकि लोग सुरक्षित वातावरण में खरीदारी कर सकें। साथ ही इस बार सस्ती और शुलभ आतिशबाजी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे हर वर्ग के लोग दीपावली का आनंद उठा सकें।
गौरतलब है कि ग्वालियर का यह आतिशबाजी मेला प्रदेशभर में अपनी खास पहचान रखता है और दीपावली पर हजारों लोग यहां पहुंचकर खरीदारी करते हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़े रहें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं… हम हैं The Xpose Express

