ग्वालियर में गालव म्यूजिकल ग्रुप के सदस्यों ने इस बार करवाचौथ को अनोखे अंदाज़ में मनाया। सभी सदस्यों ने अपने जीवनसाथी के लिए प्यार भरे गीत गाकर इस पर्व को यादगार बना दिया।
इस मौके पर बैतूल से लिली सुशांत आचार्य, दिलीप कटारिया, राधा माझी, तरुण अरोरा, सुधा रावत, सीमा जी, निरुपमा मालपानी, दिव्या गोयल और अलीशा खान ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल संगीत और प्रेम से सराबोर हो गया।
ग्रुप के सदस्यों ने एक-दूसरे के साथ करवाचौथ के सुंदर पलों को साझा किया और तस्वीरें भी सोशल मीडिया ग्रुप पर डालीं।
कार्यक्रम के अंत में गालव म्यूजिकल ग्रुप के संचालक ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी हर त्यौहार को इसी तरह सामूहिक रूप से मनाया जाएगा, ताकि सभी सदस्य एक परिवार की तरह हर पल का आनंद ले सकें।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
🎙️ “हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpos
e Express।”




