ग्वालियर, 12 अक्टूबर 2025 | The Xpose Express
ग्वालियर — अग्रवाल एकता संगिनी के तत्वावधान में शहर के एक निजी होटल में करवाचौथ का भव्य आयोजन “इंडो-वेस्टर्न थीम” पर किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया और पारंपरिकता के साथ आधुनिकता का संगम पेश किया।
इस खास मौके पर महिलाओं ने शानदार डांस प्रस्तुतियां दीं। दो महिलाओं ने पति-पत्नी बनकर अपने प्यार और समर्पण को गानों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में करवाचौथ की पूजा-अर्चना विधिवत ढंग से की गई — महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की और चांद देखकर व्रत खोला।
कार्यक्रम में महिलाओं ने इंडो-वेस्टर्न लुक अपनाया — किसी ने प्लाजो-कुर्ती तो किसी ने जींस-शर्ट पर चुनरी, अनारकली लहंगा और मिडी फ्रॉक पहनकर परंपरा को आधुनिकता से जोड़ा। विदेशों में रह रही भारतीय सुहागिनों की झलक इस थीम में साफ झलकी।
करीब 36 महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुतियां दीं, वहीं 18 जोड़ों ने पति-पत्नी बनकर मंच पर अपने प्यार का इजहार किया। गानों में “दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे”, “जब तक गंगा में पानी रहे मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे” जैसे पारंपरिक गीतों ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने डिस्को डांस कर खूब मस्ती की और उत्सव को यादगार बना दिया।
मुख्य रूप से पूजा अग्रवाल, इंदिरा मंगल, संध्या गोयल, संध्या अग्रवाल, नीलम शाह, बीनू जैन, अर्चना अग्रवाल, मीना अग्रवाल, लीला अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सुनीता गोयल, जानवी अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं। सभी प्रतिभागियों को सुहाग के प्रतीक दुपट्टे भेंट किए गए।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express ✨

