ग्वालियर, 12 अक्टूबर 2025।
श्री कान्यकुब्ज सेवा संघ के तत्वावधान में कान्यकुब्ज छात्रावास में “शरद महोत्सव एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया और सामाजिक एकता व सहयोग का संदेश दिया गया।
🎉 कार्यक्रम का शुभारंभ और स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
इसके बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों — अध्यक्ष सोनू (भुवनेश्वर) वाजपेई, उपाध्यक्ष रंजन दीक्षित, रानी मिश्रा, पिंकी पंडित, सचिन किशोर दीक्षित, मंत्री अनुराग दीक्षित, सोनू दीक्षित (भिंड), मनीष दीक्षित, वसुंधरा तिवारी, नरेश शुक्ला, पवन पांडे आदि — ने पुष्पमालाओं से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
🗣️ मुख्य अतिथियों के उद्बोधन
मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री अनूप मिश्रा जी ने कहा —
“इतने वर्षों बाद समाज के वरिष्ठजन एक मंच पर दिखे, यह अत्यंत हर्ष का विषय है। इस तरह के आयोजन समाज की एकता को सशक्त करते हैं।”
उन्होंने समाज के उत्थान हेतु युवाओं और मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता को आवश्यक बताया और ₹21,000 की राशि दान दी। साथ ही हॉस्टल में धार्मिक व प्राचीन ग्रंथों की लाइब्रेरी स्थापित करने का सुझाव दिया।
पूर्व कमिश्नर रवि मिश्रा जी ने कहा —
“ब्राह्मण समाज की जिम्मेदारी है कि वह सभी वर्गों को एकजुट रखे और समाज में समरसता बनाए रखे।”
🌺 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा वरिष्ठजनों का सम्मान —
मुख्य अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित वरिष्ठजनों में प्रमुख नाम रहे —
सरोज मिश्रा, सुरेंद्र दीक्षित, सनद दीक्षित, प्रहलाद दीक्षित, संजीव मिश्रा, रमेश दुबे, हरी प्रताप बाजपेई, प्रदीप बाजपेई, पवन मिश्रा, घनश्याम दीक्षित, अनिल दीक्षित, नमो नारायण दीक्षित, सुरेश बाजपेई, कृष्ण कुमार दीक्षित, महेश मिश्रा, मयंक दीक्षित, ओमप्रकाश वाजपेई, बृजेश शुक्ला, एन.के. शुक्ला, मुकुट बिहारी दीक्षित, राकेश मोहन दीक्षित, राजेश दीक्षित, राकेश दीक्षित, रंजन तिवारी, उमेश तिवारी, जगदीश नारायण बाजपेई, राकेश त्रिपाठी, शरद कुमार शुक्ला, कृष्ण चंद्र दीक्षित, राजीव दीक्षित, दिनेश मिश्रा, विवेक दीक्षित, लक्ष्मीकांत दीक्षित, गिरिराज बाजपेई, राजकुमार वाजपेई, अरुण पांडे, अखिलेश त्रिपाठी, बृजेश चंद्र शुक्ला, उमेश चंद्र तिवारी आदि।
🤝 विभिन्न संस्थाओं की सहभागिता
मंच पर विभिन्न सामाजिक उपवर्गों और संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे —
संध्या सभा से कृष्ण मुदगल, जाजोतिया समाज से रामनारायण मिश्रा, भार्गव समाज से तीर्थ मिश्रा, ब्रह्मभट्ट समाज से शर्मा जी सहित कई गणमान्य शामिल रहे।
साथ ही मध्यप्रदेश सनाढ्य अकादमी, सकल ब्राह्मण समिति, विप्र जागरण मंच, परशुराम सेवा संघ, सर्व ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण युद्ध ब्रिगेड के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।
📰 पत्रकार जगत की उपस्थिति
मीडिया जगत से भी समाजहित में कार्यरत पत्रकारों ने शिरकत की —
अनिल शर्मा (The Xpose Express एवं Ungli.in), हरीश दुबे (राज एक्सप्रेस), अमित मिश्रा (नई दुनिया) और नवभारत के प्रतिनिधि शामिल रहे।
🇮🇳 समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संचालन पं. मनीष दीक्षित ने किया।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express 💥




