समाजसेवी संस्था ‘गालव’ ने गरीब बस्तियों में बांटी मिठाई और फुलझड़ियां
ग्वालियर। दीपावली के पावन अवसर पर समाजसेवी संस्था ‘गालव’ ने इस बार रोशनी उन झुग्गियों तक पहुंचाई, जहां अक्सर दीये नहीं जल पाते। संस्था की टीम ने सिरोल रोड और चेतकपुरी गेट के पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बीच जाकर मिठाई, पटाखे और फुलझड़ियां वितरित कीं।
इस मानवता से भरे आयोजन में बच्चों और उनके परिवारों ने खुलकर दिवाली मनाई। जगह-जगह मुस्कुराते चेहरे और चमकती आंखें इस बात की गवाह बनीं कि खुशियां बांटने से बड़ी कोई पूजा नहीं होती।
इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि अंबे, राजेंद्र परिहार, निरुपमा मालपानी, डॉ. हेमलता बघेल सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे। गालव संस्था के इस कार्य में शहडोल, गुजरात, गुना और दतिया से भी समाजसेवी जुड़े, जिन्होंने जरूरतमंदों को खुशियों की सौगात दी।
संस्था के सदस्यों ने कहा —
“दीपावली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन में उम्मीद की लौ जलाने का संदेश देती है।”
‘गालव’ संस्था ने एक बार फिर साबित किया कि असली दीपावली वही है, जो दूसरों के जीवन में उजाला भर दे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं... हम हैं The Xpose Express!

